शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi,
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 जून 2021 (12:59 IST)

हंसने लगे मोदी जब छात्रा की मां ने कहा- शाहरुख से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगा

हंसने लगे मोदी जब छात्रा की मां ने कहा- शाहरुख से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगा | Narendra Modi,
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के अचानक ही संवाद किया। इस दौरान एक छात्रा की मां ने कहा कि उन्हें शाहरुख खान से मिलकर भी इतनी अच्छा नहीं लगा था जितना कि आज उनसे मिलकर लग रहा है।

मोदी से बात करते हुए छात्रा की मां कुछ ज्यादा ही उत्साहित हो गईं। अचानक उन्होंने कहा कि शाहरुख से मिलकर भी इतना अच्छा नहीं लगा जितना आज पीएम से मिलकर लग रहा है। छात्रा की मां की बात सुनकर सभी हंसने लगे। यहां तक कि पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
 
शिक्षा मंत्रालय की ओर से डिजिटल माध्यम से आयोजित इस संवाद में प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को किसी भी परीक्षा को लेकर कभी भी तनाव में नहीं रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने छात्रों से पूछा कि कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा रद्द होने के बाद वे कैसा महसूस कर रहे हैं और आगे के लिए वे क्या योजना बना रहे हैं? प्रधानमंत्री ने छात्रों से पूछा कि वे क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और चैम्पियंस लीग देखना पसंद करेंगे या फिर आलंपिक का इंतजार करेंगे? कुछ अभिभावकों ने भी प्रधानमंत्री से अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे छात्र कॉलेज में नामांकन पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
नजरिया:कोरोनाकाल में अब बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के मोर्चे पर परीक्षा की घड़ी