जेटली का राहुल पर प्रहार, लोकसभा में नारे लगे- मां और बेटे चोर हैं...
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाए जाने के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राहुल और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला। इस बीच सदन में 'मां-बेटे चोर हैं...' के नारे भी गूंजते रहे।
जेटली ने राहुल की समझ पर सवाल उठाते हुए कहा कि राफेल की कीमतों के बारे में केजी का बच्चा भी समझ सकता है, लेकिन राहुल गांधी को लड़ाकू विमान की समझ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठे हैं, उन्हें सच पसंद ही नहीं है।
गांधी परिवार पर परोक्ष हमला बोलते हुए जेटली ने कहा कि कुछ लोगों को देश की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्हें सिर्फ पैसे का ही गणित समझ में आता है। इस दौरान 'मां-बेटे चोर हैं' के नारे भी सदन में गूंजते रहे।
राहुल के हमले से तिलमिलाए जेटली ने बोफोर्स का जिक्र करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड एक परिवार की संपत्ति बन गया। उन्होंने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी मिशेल का भी जिक्र किया। जेटली ने कहा कि आखिर मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम क्यों लिया।