शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Appointments of new judges in Madhya Pradesh High Court
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 जून 2021 (00:01 IST)

MP हाईकोर्ट में 6 जजों की नियुक्ति, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Madhya Pradesh High Court
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुवाहाटी हाईकोर्ट और मध्यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय में नए जजों की नियुक्तियां की हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के लिए 6 जजों की नियुक्ति के आदेश का गजट नोटिफिकेशन केंद्रीय लॉ एवं जस्टिस मंत्रालय ने जारी किया है। वहीं दूसरी ओर रॉबिन फुकन को गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।

शुक्रवार शाम को जारी किए गए आदेश के अनुसार, अनिल वर्मा, अरुण कुमार शर्मा, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुनीता यादव, दीपक अग्रवाल व राजेंद्र कुमार (वर्मा) को महामहिम राष्ट्रपति की ओर से मध्य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय में जजों के रूप में नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।

जबकि रॉबिन फुकन को गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। वे 2 साल की अवधि के लिए पद संभालेंगे। न्याय विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 1 जून को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय 24 न्यायाधीशों के साथ काम कर रहा था और वहां 29 न्यायाधीशों के पद रिक्त थे।
ये भी पढ़ें
कश्मीरी पंडितों ने खीर भवानी की पूजा कर घर वापसी की कामना की