मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Transport
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (01:06 IST)

MP: महाराष्ट्र को छोड़ बाकी 3 प्रतिबंधित राज्यों में बसों का आवागमन शुरू

MP: महाराष्ट्र को छोड़ बाकी 3 प्रतिबंधित राज्यों में बसों का आवागमन शुरू | Madhya Pradesh Transport
भोपाल। मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने मंगलवार को बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण कारण बसों के आवागमन के लिए प्रतिबंधित 4 राज्यों में से महाराष्ट्र को छोड़कर राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों की सीमाओं पर बसों का आवागमन प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा पर बसों का आवागमन फिलहाल 22 जून तक प्रतिबंधित रखा गया है।
 
राजपूत ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के कारण इन चार राज्यों में आवागमन 15 जून तक के लिए प्रतिबंधित किया गया था। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर 3 राज्यों राजस्थान, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से प्रतिबंध हटा लिया गया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति के आधार पर 22 जून के बाद बसों के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा। (भाषा)