गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Announcement of running 8 special trains between Bhopal and Rewa on Holi
Last Updated : शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (09:16 IST)

होली पर‌ भोपाल से रीवा के बीच 8 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान

Special Train
भोपाल। पश्चिम मध्य रेलवे त्योहारों पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रीवा-हबीबगंज-रीवा के बीच 8 होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि बड़ी संख्या में रीवा और उसके आसपास के जिले के लोग भोपाल में रहते हैं।

गाड़ी संख्या 02175 हबीबगंज-रीवा स्टेशन से चलेगी जो 26,27 और 28 मार्च को रात 10 बजकर 55 मिनट पर हबीबगंज रेलवे स्टेशन से चलेगी, तो वहीं गाड़ी संख्या 02176 रीवा-हबीबगंज होली स्पेशल 27 और 28 मार्च के बीच चलेगी, जो रात 11 बजे रीवा स्टेशन से चलेगी।

इसके अलावा गाड़ी संख्या 02178 रीवा-हबीबगंज होली स्पेशल रीवा स्टेशन से 30 और 31 मार्च को रात 10 बजकर 15 मिनट पर चलेगी, जो अगले दिन सुबह 8 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02177 हबीबगंज-रीवा होली स्पेशल एक्सप्रेस हबीबगंज स्टेशन से 31 मार्च को सुबह 9 बजे चलेगी जो  उसी दिन 7:15 पर रीवा स्टेशन पहुंचेगी, यह सभी ट्रेनें भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर सतना और रीवा में रुकेगी।