• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah, Meeting, BJP, Prakash Singh Badal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जून 2018 (11:42 IST)

उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अब अकालियों के दर पहुंचे अमित शाह

उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अब अकालियों के दर पहुंचे अमित शाह - Amit Shah, Meeting, BJP, Prakash Singh Badal
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा को अब अपने पुराने साथियों की याद सताने लगी है। यही कारण है कि हाल ही में मुंबई में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात करेंगे। दोनों दिग्गज 'लोकसभा चुनाव 2019' की रणनीति पर चर्चा कर पंजाब में भाजपा के विस्तार का रास्ता बनाने की ओर कदम बढ़ाएंगे।


खबरों के मुता‍बिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद अब शिरोमणि अकाली दल एनडीए के सबसे पुराने साथियों की ओर रुख किया है। शाह अपने अगले कदम में आज चंडीगढ़ में शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात करेंगे।

अकाली दल पिछले चार साल से यह महसूस कर रहा है कि शीर्ष भाजपा नेतृत्व और केंद्र सरकार ने उन्हें वह सहयोग नहीं दिया, जिसकी उन्हें आस थी। अब कर्नाटक में सरकार बनाने में नाकाम रहने के बाद जिस तरह से अमित शाह पुराने सहयोगियों को मनाने की राह पर चल पड़े हैं, उससे अकाली दल की बांछें खिल गई हैं।

1998 में जब अटल बिहारी वाजपेयी सरकार बनाने को लेकर दूसरी पार्टियों का समर्थन जुटा रहे थे, तो प्रकाश सिंह बादल ने सबसे पहले बिना शर्त भाजपा को समर्थन दिया था। यही नहीं अकाली-भाजपा गठबंधन में कभी कोई खटास नहीं देखने को मिली। पंजाब में दोनों दलों ने मिलकर अभी तक तीन कार्यकाल पूरे किए हैं। 2014 में भी अकाली दल के पास सीटें कम होने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने हरसिमरत कौर बादल को कैबिनेट में लेकर अपने साथी पर विश्वास जताया।

शिरोमणि अकाली दल के दिग्‍गज बादल से मुलाकात कर शाह भाजपा के सभी लोकसभा प्रभारियों व कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे। शाह अपने इस अभियान के तहत देशभर में बड़ी हस्तियों से मिल रहे हैं। इसी बीच चंडीगढ़ में ही वे पूर्व ओलंपियन बलबीर सिंह से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों का उद्देश्‍य भाजपा मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाना चाहती है।