मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amid Raging Protests, Akshay Kumar Says He Liked Tweet on Jamia Students ‘by Mistake’
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (14:14 IST)

जामिया स्टूडेंट्‍स का फोटो लाइक कर फंसे अक्षय कुमार, तत्काल अनलाइक किया

जामिया स्टूडेंट्‍स का फोटो लाइक कर फंसे अक्षय कुमार, तत्काल अनलाइक किया - Amid Raging Protests, Akshay Kumar Says He Liked Tweet on Jamia Students ‘by Mistake’
नई दिल्ली। नए नागरिकता कानून को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रदर्शन के बीच फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी छात्रों के एक फोटो को लाइक कर उलझ गए हैं। 
 
अक्षय कुमार ने ट्‍वीट कर स्पष्टीकरण दिया है कि उन्होंने गलती से एक फोटो लाइक कर दिया। हालांकि उन्होंने कहा कि जब मुझे इस बात का अहसास हुआ तो मैंने उसे अनलाइक किया। उन्होंने कहा कि मैं स्क्रॉल कर रहा था, इसी बीच गलती से एक फोटो लाइक हो गया। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह की बातों का समर्थन नहीं करता।
 
हालांकि इसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया, जबकि कुछ लोगों ने उनका समर्थन ‍भी किया। अरमान ने अक्षय की इस हरकत को पब्लिसिटी स्टंट बताया, वहीं एक अन्य ने कहा कि इस स्पष्टीकरण की जरूरत ही नहीं थी सर।
 
ग्रूट नामक ट्‍विटर हैंडल पर लिखा गया- नया सावरकर मुबारक हो, वहीं कपिल ने लिखा विदेशियों का तो काम ही देश में आग लगाना। कुछ लोगों न उनकी कनाडाई नागरिकता पर भी सवाल उठाए, जबकि कुछ लोगों ने उन्हें झूठा कहा।
ये भी पढ़ें
जान लीजिए FASTag की आसान प्रक्रिया, नहीं तो चुकाना पड़ेगा दुगुना टैक्स