गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra, Baba Amarnath, Amarnath Yatri
Written By
Last Modified: जम्मू , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (18:00 IST)

जम्मू से अमरनाथ यात्रा तीसरी बार निलंबित

National News
जम्मू। कश्मीर में जारी अशांति के चलते पिछले 10 दिन में वार्षिक अमरनाथ यात्रा मंगलवार को तीसरी बार निलंबित कर दी गई। हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की एक मुठभेड़ में मौत के बाद से घाटी में अशांति बनी हुई है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर काजीगुंड इलाके में और दो लोगों के मारे जाने के बाद घाटी में जारी अशांति के चलते यह यात्रा एक बार फिर निलंबित कर दी गई है। 
 
उन्होंने कहा, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्थिति की समीक्षा किए जाने के बाद यह यात्रा निलंबित की गई। वे शाम को यात्रा बहाल करने पर निर्णय करने के लिए एक और समीक्षा बैठक करेंगे। इससे पहले अमरनाथ यात्रा नौ जुलाई को निलंबित की गई थी और तगड़ी सुरक्षा के बीच 11 जुलाई को इसे बहाल कर दिया गया। 
 
यात्रा को दोबारा 14 जुलाई को निलंबित किया गया और 16 जुलाई को बहाल किया गया। कश्मीर घाटी में दस दिन से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 पहुंच गई है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुजरात में दलित हिंसा के बाद तनाव बढ़ा, 3 और युवकों ने किया खुदकुशी का प्रयास