बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath Yatra
Written By
Last Modified: श्रीनगर , रविवार, 22 जुलाई 2018 (14:08 IST)

अमरनाथ यात्रा : 2.31 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा : 2.31 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन - Amarnath Yatra
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा की यात्रा सुचारु रूप से जारी है और रविवार सुबह तक 2.31 लाख से अधिक श्रद्धालु शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं।
 
यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह महिलाओं और साधुओं समेत 1,000 श्रद्धालुओं ने हिम शिवलिंग के दर्शन किए और सुबह ही श्रद्धालुओं का नया जत्था बालटाल आधार शिविर से रवाना हुआ। ये श्रद्धालु 14 किमी लंबे पहाड़ी मार्ग पर पैदल चलने के बाद पवित्र गुफा के दर्शन करेंगे। कुछ यात्री गुफा तक पहुंचने के लिए घोड़ों और पिट्ठुओं का भी सहारा ले रहे हैं और जो श्रद्धालु दर्शन के बाद रात में गुफा के पास ही रुके थे, उन्होंने वापस लौटने के लिए यात्रा प्रारंभ कर दी हैं।
 
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं का नया जत्था नुनवान पहलगाम आधार शिविर से चंदनवाड़ी विश्राम शिविर के लिए रवाना हो गया हैं, हालांकि अधिकतर श्रद्धालुओं ने अगले विश्राम शिविर के लिए अपनी यात्रा जारी रखी है और चंदनवाड़ी पर रुके श्रद्धालुओं ने भी अगले शिविर के लिए यात्रा प्रारंभ कर दी है।
 
पिछले 24 घंटों में 1,000 से अधिक श्रद्धालु गुफा के दर्शन कर चुके हैं। जो श्रद्धालु रात में गुफा के पास विश्राम शिविर पर रुके थे, रविवार सुबह उन्होंने भी दर्शन के लिए यात्रा प्रारंभ कर दी है। शनिवार को 5,667 श्रद्धालुओं ने गुफा के दर्शन किए थे। अधिकतर श्रद्धालु दर्शन कर घर लौट गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका में बंदूकधारियों ने 11 टैक्सी चालकों की हत्या की