शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Amarnath pilgrim's death
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (12:09 IST)

दिल का दौरा पड़ने से अमरनाथ श्रद्धालु की मौत, मृतकों की संख्या 33 पहुंची

दिल का दौरा पड़ने से अमरनाथ श्रद्धालु की मौत, मृतकों की संख्या 33 पहुंची - Amarnath pilgrim's death
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा में बने शिवलिंग का दर्शन करने आए उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु  सुग्रीव (53) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। इस यात्रा में मृतकों की संख्या अब तक 33 पहुंच गई है।


यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 28 जून से प्रारंभ इस यात्रा में मृतकों की संख्या अब तक 33 पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि सुग्रीव अम्बेडकर नगर जिले के छबीपोरा के निवासी थे।

सूत्रों ने बताया कि उन्हें अमरनाथ गुफा के समीप दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत ही चिकित्सा शिविर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें लाए जाने पर मृत घोषित कर दिया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में बारिश का कहर, बादल फटने की आशंका