गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Alok Kumar Verma, CBI, Director of Delhi Police
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (23:10 IST)

आलोक कुमार वर्मा सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त

आलोक कुमार वर्मा सीबीआई के नए निदेशक नियुक्त - Alok Kumar Verma, CBI, Director of Delhi Police
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी नियुक्ति को दो वर्ष के लिए मंजूरी दी है। वे कार्यवाहक निदेशक के तौर पर कार्य कर रहे राकेश अस्थाना का स्थान लेंगे। 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सीबीआई निदेशक के चयन को प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली एक तीन सदस्यीय समिति ने मंजूरी दी है जिसमें उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर और लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे हैं। 
 
वर्मा भारतीय पुलिस सेवा के 1979 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और संघ शासित प्रदेश कॉडर के अधिकारी हैं और फरवरी 2016 में उन्होंने पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी के सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला था उनका कार्यकाल इस वर्ष जुलाई तक था। वर्मा दिल्ली पुलिस आयुक्त बनने से पहले तिहाड़ जेल के महानिदेशक पद पर थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
30 हजार के लेनदेन पर जरूरी हो सकता है पेन कार्ड