• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. all party meet before parliament session
Last Modified: रविवार, 21 जुलाई 2024 (12:12 IST)

संसद सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ समेत कई नेता मौजूद

संसद सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, राजनाथ समेत कई नेता मौजूद - all party meet before parliament session
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजीजू भी बैठक में मौजूद थे।
 
इस पारंपरिक बैठक में कांग्रेस के जयराम रमेश और के सुरेश, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के असदुद्दीन ओवैसी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अभय कुशवाहा, जनता दल (यूनाइटेड) के संजय झा, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, सपा नेता रामगोपाल यादव और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे।
सोमवार से शुरू हो रहे सत्र के दौरान मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। 
 
सत्र सोमवार से शुरू होगा। यह 12 अगस्त तक प्रस्तावित है। इस दौरान 19 बैठकें होनी हैं। सत्र के दौरान सरकार की ओर से 6 विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  सोमवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण और मंगलवार को  बजट पेश करेंगी।
 
इस सत्र में विपक्ष के पास नीट पेपर लीक मामले और रेलवे सुरक्षा जैसे कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनके आधार पर वह राजग सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
गोंडा में कैसे पटरी से उतरी ट्रेन, जांच रिपोर्ट में हादसे के लिए किसे ठहराया गया जिम्मदेार?