बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Akshay Kumar
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मार्च 2019 (23:08 IST)

बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार BJP की तरफ से नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Akshay Kumar। अक्षय कुमार ने कहा, मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा - Akshay Kumar
नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की रिपोर्ट के बीच अक्षय कुमार ने सोमवार को कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।
 
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'केसरी' के प्रोमोशन के सिलसिले में यहां कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे? अक्षय कुमार ने कहा कि नहीं, मैं कोई चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अक्षय कुमार भाजपा के टिकट पर अमृतसर से चुनाव लड़ सकते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार उन हस्तियों में शामिल हैं जिनसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में अधिकाधिक मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की थी।
 
अक्षय कुमार सामाजिक रूप से प्रासंगिक फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेमकथा' फिल्म का हिस्सा रहे हैं, जो मोदी की महत्वपूर्ण परियोजना 'स्वच्छ भारत अभियान' को प्रोत्साहित करती है। वे देशभक्ति की फिल्में 'बेबी', 'एयरलिफ्ट' और 'गोल्ड' से भी जुड़े रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भंसाली की फिल्म में सलमान खान की हीरोइन फाइनल, 27 वर्ष छोटी हीरोइन से करेंगे रोमांस