शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ajaz khan video
Written By नवीन रांगियाल
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (13:46 IST)

#ArrestAjazKhan: जानिए एजाज खान क्‍या बोले हिंदुस्‍तान के पंडि‍तों के बारे में?

#ArrestAjazKhan: जानिए एजाज खान क्‍या बोले हिंदुस्‍तान के पंडि‍तों के बारे में? - ajaz khan video
सोशल मीडिया पर #ArrestAjazKhan ट्रेंड हो रहा है। लेकिन आखिर ऐसी क्या वजह है। असल में ये मामला उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह पंडित के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं।

क्‍या कहा एजाज खान ने वीडि‍यो में पंडि‍तों के बारे में

सारे पंडि‍तों को, पूरी गली को इतना मारो, और इनको जेल में डालो, पंडि‍त कौन से पंडि‍त, ये दरिंदे हैं साले... बल्‍की सारे हिंदुस्‍तान के पंडितों को जेल में डालो, पंडि‍तों का नाम खराब कर रहे हैं, पंडि‍तों की जात का नाम खराब कर रहे हैं। अब तक पंडि‍त भी मॉब लिंचिंग कर रहे हैं, मतलब ब्राह्मण पंडि‍त भी मॉब लिंचिंग पर आ गए।
जो वीडियो वायरल हुआ है वह करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन उसके इस वक्‍त वायरल होने की वजह से एजाज खान देश के पंडि‍तों और ब्राह्मणों के निशाने पर आ गए हैं। ट्व‍िटर पर उनके खि‍लाफ गि‍रफ्तारी की मांग चल रही है। अरेस्‍ट एजाज खान ट्रेंड हो रहा है। जिसमें लोग एजाज खान के बयान के खि‍लाफ अपना गुस्‍सा जमकर जाहिर कर रहे हैं।

कब का है वायरल वीडि‍यो?
एजाज ने इस वीडियो 8 सितबर 2019 में अपलोड किया था। एजाज खान ने एक युवक की हत्या को लेकर यह वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने कहा कि ‘साहिल अपने दोस्तों का झगड़ा खत्म करने के इरादे से पंडितों की गली में गया और वहां उसकी मॉब लिचिंग कर दी गई।

हालांकि इस घटना का सच कुछ और ही बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच के बाद इसमें कोई भी सांप्रदायिक एंगल होने की बात से इनकार कर दिया था। इस मामले में जो सच्चाई सामने आई उसके मुताबिक बाइक को रास्ता देने के मुद्दे पर साहिल की दो लोगों के साथ हाथापाई हो गई थी।
इसमे साहिल घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। ऐसे में अब एजाज खान का ये वीडियो एक बार फिर से सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग की जोर पकड़ रही है। ऐसे में अब कानूनी तौर पर उनके खि‍लाफ क्‍या हो सकता है, यह देखने वाली बात है।
ये भी पढ़ें
चर्चित चुनावी मुद्दा : मुफ्त कोरोना वैक्सीन के चुनावी वादे की पड़ताल