बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. aircel maxis cases delhi court grants anticipatory bail to p chidambaram son karti
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (15:14 IST)

Aircel Maxis case : अदालत ने आदेश टालने की सीबीआई व ईडी की याचिका की खारिज

Aircel Maxis case : अदालत ने आदेश टालने की सीबीआई व ईडी की याचिका की खारिज - aircel maxis cases delhi court grants anticipatory bail   to p chidambaram son karti
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत से गुरुवार को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने एयरसेल मैक्सिस (Aircel Maxis) मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) और उनके बेटे कार्ति की अग्रिम जमानत याचिकाओं पर दोपहर 2 बजे सुनाए जाने वाले आदेश को टालने का अनुरोध किया जिसे ठुकरा दिया गया।
 
सीबीआई की ओर पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी से उच्चतम न्यायालय के गुरुवार को सुनाए गए आदेश पर विचार करने का अनुरोध किया।
उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को ईडी द्वारा दर्ज आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में चिदंबरम को गिरफ्तारी से पूर्व जमानत देने से इंकार कर दिया। अदालत ने सीबीआई और ईडी की याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि आदेश दोपहर 2 बजे सुनाया जाएगा। चिदंबरम 305 करोड़ रुपए के आईएनएक्स मीडिया मामले के साथ एयरसेल-मैक्सिस मामले में जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में हैं।
ये भी पढ़ें
CEO का खाता हैक होने के बाद Twitter ने बंद की Text से ट्वीट करने की सुविधा