• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Agni3 missile
Written By
Last Modified: बालासोर , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (12:04 IST)

अग्नि-3 का सफल ‍परीक्षण, चीन की भी खैर नहीं...

Agni3
बालासोर। भारत ने देश में निर्मित सतह से हवा में मार करनेवाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का गुरुवार को ओडिशा तट स्थित अब्दुल कलाम द्वीप से गुरुवार को सफलतापूर्वक प्रयोगिक परीक्षण किया। 
 
मिसाइल 3000 किमी तक अपना लक्ष्य भेदने सक्षम इस मिसाइल का अब्दुल कलाम द्वीप के प्रक्षेपण परिसर संख्या तीन से सुबह नौ बजकर 12 मिनट पर सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस द्वीप का नाम पहले व्हीलर द्वीप हुआ करता था।
 
अग्नि-3 की क्षमता तीन हजार से अधिक दूरी तक मार करने की है जो डेढ़ टन तक पारंपरिक और परमाणु आयुध को ले जाने में पूरी तरह सक्षम है। इसकी लंबाई 16 मीटर और इसका वजन आठ टन है। इसमें द्विस्तरीय ईंधन भरे जाने की खासियत है और इसका पूरा व्यास 1.8 मीटर है। इस मिसाइल की पहुंच चीन तक है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कट्‍टरपंथी आसिया पुलिस के शिकंजे में