बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aditya Thackeray warned, the fourth wave of Corona has arrived
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जून 2022 (11:44 IST)

आदित्य ठाकरे ने चेताया,आ गई कोरोना की चौथी लहर

आदित्य ठाकरे ने चेताया,आ गई कोरोना की चौथी लहर - Aditya Thackeray warned, the fourth wave of Corona has arrived
मुंबई, पिछले सालों में कोरोना से बेतहाशा रूप से जूझे महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी दिखाई दे रही है। इसी आशंका के चलते अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोरोना के मामले बढ़ने पर चौथी लहर की आशंका जताई है। बता दें कि पिछली बार भी कोरोना ने मुंबई और महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में खूब आतंक मचाया था।

आदित्य ठाकरे ने कहा है कि यह शायद कोरोना की चौथी लहर है, हालांकि उन्होंने कहा कि इससे डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सुरक्षित रहना होगा। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि लोग फिर से मास्क का इस्तेमाल करना शुरू करें। आदित्य ठाकरे ने अपील की कि अगर लोग बाहर निकलें तो जिम्मेदारी के साथ मास्क का इस्तेमाल करें।

फिर से मास्क अनिवार्य करने के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि जब तक भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से गाइडलाइंस जारी नहीं की जाती, तब तक हम रुके हुए हैं। जब केंद्र सरकार नियम जारी करेगी तो हम भी प्रोटोकॉल लागू करेंगे। उन्होंने कहा, ''मास्क खुद की सेफ्टी के लिए जरूर पहनें'' 
 
बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 1357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में लगातार तीसरे दिन 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 1357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आए हैं। 4 फरवरी को 846 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद मामलों में गिरावट आई थी।
ये भी पढ़ें
yamunotri bus accident: सीएम धामी ने दिए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, 22 के मरने और 7 के घायल होने की खबर