• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. जनधन योजना की 6ठी वर्षगांठ पर बोले मोदी, योजना महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अगस्त 2020 (12:02 IST)

जनधन योजना की 6ठी वर्षगांठ पर बोले मोदी, योजना महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली

Narendra Modi | जनधन योजना की 6ठी वर्षगांठ पर बोले मोदी, योजना महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली
नई दिल्ली। जनधन योजना की 6ठी वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि यह पहल बदलाव लाने वाली रही है और यह गरीबी उन्मूलन के लिए उठाए गए कदमों की नींव साबित हुई है। भारतीय जनता पार्टी के 2014 में सत्ता में आने के बाद यह सरकार की पहली बड़ी योजना थी जिसके तहत करोड़ों लोगों खासकर गरीबों के बैंक खाते खोले गए।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि आज के दिन 6 साल पहले प्रधानमंत्री जनधन योजना बिना खाते वालों को बैंकों से जोड़ने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ शुरू की गई थी। यह पहल महत्वपूर्ण बदलाव लाने वाली रही, गरीबी उन्मूलन की कई पहलों की नींव साबित हुई और इसने करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना का शुक्रिया जिसकी वजह से कई परिवारों का भविष्य सुरक्षित हुआ। लाभार्थियों में से अधिकतर ग्रामीण इलाकों से हैं और महिलाएं हैं। मैं उन सभी की प्रशंसा करता हूं जिन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना को सफल बनाने के लिए अथक मेहनत की।
 
मोदी द्वारा साझा किए गए ग्राफिक्स में दिखा कि अब तक 40 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं जिनमें से 63 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी ग्रामीण इलाकों से हैं। इनमें से करीब 55 प्रतिशत महिलाएं हैं। सरकार ने कहा था कि योजना की वजह से वह कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को सीधे जरूरतमंदों को भेजने में सक्षम हुई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Update : भारत में 1 दिन में 60177 ने कोरोना को हराया, 77,266 नए मामले