सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. 5th round of voting in Bengal Today
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (11:52 IST)

पश्चिम बंगाल में 5वें चरण का मतदान जारी

पश्चिम बंगाल में 5वें चरण का मतदान जारी - 5th round of voting in Bengal Today
कोलकाता। बंगाल विधानसभा का महत्वपूर्ण पांचवें चरण के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। 14,500 से अधिक बूथों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे के बीच मतदान किया जाएगा।

43 महिलाओं सहित कुल 349 उम्मीवार दक्षिण 24 परगना, कोलकाता दक्षिण और हुगली जिले की 53 सीटों से मैदान में हैं। इन सीटों के मतदाताओं की संख्या 1.2 करोड़ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कथित रूप से नारद पोर्टल के स्टिंग वीडियो में दिखे उनकी पार्टी के उम्मीदवारों सहित कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत इसमें दांव पर है।

चुनाव आयोग ने हिंसा पर रोक लगाने के लिए तीन जिलों में केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के 90,000 कर्मी तैनात कर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। चुनाव आयोग ने मतदान के दिन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का भी आदेश दिया है।
 
इस चरण के चुनाव में दक्षिण कोलकाता का भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र आकर्षण का केंद्र है जहां से मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी (कांग्रेस) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस (भाजपा) के खिलाफ खड़ी हैं।

इस चरण के चुनाव में तीन अन्य राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत का भी फैसला होगा जिन्हें कथित रूप से नारद स्टिंग ऑपरेशन में एक फर्जी कंपनी से नकदी लेते दिखाया गया था। इन नेताओं में पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी, कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी और शहरी विकास मंत्री फरहाद हकीम शामिल हैं।(भाषा)