मई में बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 408 परियोजनाओं की बढ़ी लागत
Infrastructure Sector : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 150 करोड़ रुपए या इससे अधिक के खर्च वाली 408 परियोजनाओं की लागत मई, 2023 तक तय अनुमान से 4.80 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा बढ़ गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी और अन्य कारणों से इन परियोजनाओं की लागत बढ़ी है।
सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय 150 करोड़ रुपए या इससे अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है। मंत्रालय की मई, 2023 की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की 1,681 परियोजनाओं में से 408 की लागत बढ़ गई है, जबकि 814 परियोजनाएं देरी से चल रही हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, इन 1,681 परियोजनाओं के क्रियान्वयन की मूल लागत 24,16,872.28 करोड़ रुपए थी, लेकिन अब इसके बढ़कर 28,96,947.15 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। इससे पता चलता है कि इन परियोजनाओं की लागत 19.86 प्रतिशत बढ़ गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, मई 2023 तक इन परियोजनाओं पर 15,23,957.33 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, जो कुल अनुमानित लागत का 52.61 प्रतिशत है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)