बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2023-24
  3. बजट न्यूज़ 2023
  4. 7 priorities including infrastructure in the budget
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (23:51 IST)

Budget 2023: बजट में बुनियादी ढांचा और हरित विकास समेत हैं सरकार की 7 प्राथमिकताएं

Budget 2023: बजट में बुनियादी ढांचा और हरित विकास समेत हैं सरकार की 7 प्राथमिकताएं - 7 priorities including infrastructure in the budget
नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम बजट 2023-24 की 7 प्राथमिकताओं को सूचीबद्ध किया है। इसमें बुनियादी ढांचा, हरित विकास, वित्तीय क्षेत्र और युवा शक्ति शामिल हैं। बजट की अन्य प्राथमिकताएं समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच और अपनी क्षमता को विकसित करना हैं।
 
उन्होंने कहा कि आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ाने के लिए अमृत काल में 4 परिवर्तनकारी अवसरों का उपयोग किया जा सकता है। वित्तमंत्री ने कहा कि कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना को मुक्त स्रोत, मुक्त मानक और अंतर परिचालन सार्वजनिक संपत्ति के रूप में विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अवसंरचना पाइपलाइन (एनआईपी) के तहत 141.4 लाख करोड़ रुपए की 89,151 से अधिक परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। सरकार ने 9 लाख करोड़ रुपए के निवेश की क्षमता वाली राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन भी शुरू की है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta