सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 34 people including 31 BSF jawans are Coronavirus positive
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (17:48 IST)

पंजाब में BSF के 31 जवानों समेत 34 लोग Coronavirus पॉजिटिव

Coronavirus
होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर जिले में बीएसएफ के 31 जवानों सहित 34 लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। ये नए मामले महाराष्ट्र के नांदेड़ में तख्त हुजूर साहिब से लौटे तीर्थयात्रियों के संपर्क में आने के बाद इतने मरीज पॉजिटिव हुए हैं।

इस साल मई में पॉजिटिव मामले सामने आने शुरू हुए थे। जिला सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह ने आज यहां बयान में बताया कि खरकन में बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर के 31 जवान तथा पीएचसी पोसी तथा मंड मंधेर और पालदी में एक-एक पॉजिटिव पाया गया।

नए 34 पॉजिटिव मामलों के सामने आने के साथ जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 253 तक पहुंच गई है तथा सात लोगों की मौत हो गई।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स साढ़े 4 महीने बाद 37 हजारी, निफ्टी 10900 अंक के पार