• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 24 october live updates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (09:50 IST)

दशहरा रैली में मोहन भागवत बोले, नेतृत्व के कारण दुनिया में भारत का विशिष्ट स्थान (Live Updates)

दशहरा रैली में मोहन भागवत बोले, नेतृत्व के कारण दुनिया में भारत का विशिष्ट स्थान (Live Updates) - 24 october live updates
RSS और शिवसेना के दोनों गुटों की दशहरा रैली, इसराइल हमास युद्ध समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर। पल पल की जानकारी...


09:32 AM, 24th Oct
नागपुर में आरएसएस की दशहरा रैली में मोहन भागवत ने कहा, भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों ने हमारे देश की विविधता में एकता का अनुभव किया।
हाल ही में, हमारे देश के खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में पहली बार 100 का आंकड़ा पार करते हुए 107 पदक (28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य) जीतकर हमें बहुत गर्व और खुशी दी।
चंद्रयान मिशन ने पुनरुत्थानशील भारत की ताकत, बुद्धिमत्ता और कौशल को भी शानदार ढंग से प्रदर्शित किया।


09:18 AM, 24th Oct
विजया दशमी के अवसर पर मोहन भागवत ने कहा...
दुनिया में भारत का गौरव बढ़ रहा है। देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
नेतृत्व के कारण विश्व में भारत का विशिष्ट स्थान बना।
अर्थव्यवस्था में हम 5वें स्थान पर।
22 जनवरी को रामलला में प्रवेश करने वाले हैं। भगवान राम समाज में सबको अपनाने वाले हैं। भगवान राम धर्म की मर्यादा और करूणा के प्रतीक।
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। उद्घाटन के दिन वहां हर किसी का पहुंच पाना संभव नहीं हो पाएगा, इसलिए जो जहां है, वे वहीं के राम मंदिर में आयोजन करे। 

08:01 AM, 24th Oct
नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन। इस बार शस्त्र पूजन के मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में मशहूर सिंगर शंकर महादेवन मौजूद रहेंगे। दशहरे पर ही हुई थी संघ की स्थापना।

07:57 AM, 24th Oct
शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना मंगलवार को अपनी अपनी दशहरा रैलियों के जरिये एक बार फिर अपना अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करेंगे वहीं शिंदे की रैली दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगी।

07:56 AM, 24th Oct
बताया जा रहा है कि इसराइल की अब हमास को तीनों तरफ से घेरकर खत्म करने की तैयारी है। इस बीच, इसराइल की गाजा पर कार्रवाई से ईरान और हमलावर हो गया है।
इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हिज्बुल्लाह युद्ध से दूर रहे। पिछले 24 घंटों में इसराइल ने हमास पर 320 हमले किए हैं। इन हमलों में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।