शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 17th Pravasi Bharatiya Divas celebration organized in Indore
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 जनवरी 2023 (20:16 IST)

Pravsi Bhartiya Diwas Samaroh Indore: इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होगा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह

Pravsi Bhartiya Diwas Samaroh Indore: इंदौर में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होगा प्रवासी भारतीय दिवस समारोह - 17th Pravasi Bharatiya Divas celebration organized in Indore
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक किया जाएगा जिसमें गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव (काउंसलर, पासपोर्ट एवं वीजा) औसफ सईद ने कहा कि 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन काफी विशिष्ट अवसर पर हो रहा है, जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी का अमृत काल मना रहा है।
 
उन्होंने कहा कि 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि तथा सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशिष्ट सम्मानित अतिथि होंगे।
 
सईद ने बताया कि 17वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह का मुख्य विषय 'प्रवासी भारतीयों की अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदारी' है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमृत काल में अगले 25 वर्षों में 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने की सोच पर आधारित है जिसमें भारतीय समुदाय की महत्वपूर्ण भमिका होगी।
 
उन्होंने बताया कि इस समारोह में करीब 70 देशों से 3,500 लोगों ने पंजीकरण कराया है। इसमें मॉरिशस, मलेशिया और पनामा से मंत्रिस्तरीय शिष्टमंडल शामिल होगा जबकि संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कतर, ओमान, मॉरिशस से बड़ा शिष्टमंडल हिस्सा लेगा।
 
विदेश मंत्रालय में सचिव ने बताया कि इस सम्मेलन के पूर्ण सत्र में 5 सत्र होंगे जिनमें विषयों में युवा, स्वास्थ्य सेवा, सॉफ्ट पॉवर, भारतीय कार्यबल व महिला शामिल होंगे। इनमें से 4 सत्रों की अध्यक्षता कैबिनेट स्तर के मंत्री करेंगे। इसमें शामिल होने वाले मंत्रियों में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा मीनाक्षी लेखी आदि शामिल होंगे।
 
सईद ने बताया कि बताया कि 8 जनवरी को 'युवा प्रवासी दिवस समारोह' का आयोजन होगा जिसका उद्घाटन संबोधन युवा एवं खेलमंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे और इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर का विशेष संबोधन होगा। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसमें 2 पूर्ण सत्र होंगे जिनके विषयों में भारतीय स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने में भारतीय समुदाय की भूमिका और इंडियन सॉफ्ट पॉवर विषय होंगे। 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए 27 लोगों को 'प्रवासी भारतीय सम्मान' प्रदान करेंगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
श्री सम्मेद शिखरजी पवित्र तीर्थ स्थल ही रहेगा, केंद्र सरकार ने टूरिस्ट प्लेस का दर्जा लिया वापस