मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 108 Kg Of Smuggled Gold Seized Near India-China Border In Ladakh; 3 Arrested
Last Modified: जम्मू , बुधवार, 10 जुलाई 2024 (21:43 IST)

लद्दाख में LAC के पास ITBP ने पकड़ा चीन से लाया गया 108 KG सोना, 2 हिरासत में

लद्दाख में LAC के पास ITBP ने पकड़ा चीन से लाया गया 108 KG सोना, 2 हिरासत में - 108 Kg Of Smuggled Gold Seized Near India-China Border In Ladakh; 3 Arrested
यह सच में हैरान कर देने वाली खबर है कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने अपने इतिहास में शायद पहली बार 108 किलोग्राम से अधिक वजन के 108 सोने के बिस्किट जब्त किए हैं। लद्दाख सेक्टर में दो संदिग्धों के कब्जे से तस्करी का सोना जब्त किया गया। आईटीबीपी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि आईटीबीपी के समृद्ध इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी पकड़ है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के बाद दोनों संदिग्धों को सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया जाएगा।
 
इस बरामदगी के ऑपरेशन के बारे में आईटीबीपी अधिकारियों ने पहले लेह में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। आईटीबीपी ने कहा कि सब-सेक्टर लद्दाख के इलाकों में गश्त के दौरान सेरिगाप्ले इलाके में दो संदिग्धों को देखा गया, जिन्होंने पूछताछ के बाद दावा किया कि वे औषधीय पौधे एकत्र कर रहे थे।
इस अधिकारी का कहना था कि चूंकि गर्मी का मौसम है और घुसपैठ और तस्करी की संभावना हमेशा अधिक रहती है, इसलिए हमने उनके टेंट की तलाशी ली और सोने के 108 बिस्किट बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि उनके पास से एक दूरबीन, कुछ चाकू, चाइनीज खाना, दो टट्टू और दो सेल फोन भी जब्त किए गए हैं। 
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई और उनके खुलासे के बाद एक और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। उन्होंने दो मुख्य आरोपियों की पहचान तेनजिंग टार्गे (40) और चेरिंग चंबा (69) के रूप में की, जो लद्दाख के हेनले गांव के निवासी हैं। 
 
अधिकारी के अनुसार यह अभियान आईटीबीपी की 21वीं बटालियन द्वारा लद्दाख और श्रीनगर सेक्टर के सक्रिय सहयोग से शुरू किया गया था। अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों ने चकमा देने की कोशिश की और गश्ती दल ने मौके से भागने की उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारी ने बताया कि सोने की तस्करी की गई है। हम लद्दाख पुलिस के संपर्क में हैं और संदिग्धों को सीमा शुल्क विभाग को सौंप देंगे।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल उपचुनाव : 4 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 62 फीसदी मतदान, 13 जुलाई को होगी मतगणना