थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री पिछले 63 साल में दुनिया की तीसरी ऐसी महिला राजनेता हैं जो गणतंत्र दिवस की परेड का गवाह बनीं हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय 1961 में मुख्य अतिथि थीं जबकि श्रीलंका की प्रधानमंत्री श्रीमाओ भंडारनायके वर्ष 1974 में इस मौके की शोभा बढ़ा चुकी हैं। (भाषा)
और भी पढ़ें : |