Last Modified: नई दिल्ली ,
बुधवार, 6 अगस्त 2014 (18:19 IST)
विश्व शांति के लिए मिलकर काम करें : मोदी
FILE
नई दिल्ली। जापान के हिरोशिमा शहर पर परमाणु बम गिराए जाने की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व शांति के लिए सामूहिक कोशिशों की बुधवार को हिमायत की, ताकि ऐसा दिन फिर कभी न देखना पड़े।
मोदी ने ट्वीट किया है कि ‘आज हम उन सभी लोगों को याद कर रहे हैं जिन्होंने हिरोशिमा में अपनी जानें गंवाई। मैं उम्मीद करता हूं कि मानव जाति फिर कभी ऐसा दिन नहीं देखे। उन्होंने कहा है कि आइए हम सब साथ काम करें और विश्व शांति के उद्देश्य को आगे बढ़ाएं तथा आने वाले बरसों में विश्व को और खुशहाल एवं और शांतिपूर्ण स्थान बनाएं।’
गौरतलब है कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान 1945 में अमेरिका ने हिरोशिमा पर इसी दिन परमाणु बम गिराया था जिससे उस साल दिसंबर तक करीब 1,40,000 लोग मारे गए थे। (भाषा)