1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (20:13 IST)

'विकास' भारत के लिए एक अवसर

विकास भारत चीन खतरा
विश्व व्यापार संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक विकास को भारत में जहाँ एक अवसर के तौर पर देखा गया है वहीं चीन में इसे खतरे के रूप में लिया गया है।

विश्व व्यापार रिपोर्ट 2008 'भूमंडलीय दुनिया' में व्यापार शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उभर रही अर्थव्यवस्थाओं के बारे में लोगों का रवैया जटिल है।

चीन जहाँ इसे खतरे के रूप में ज्यादा देख रहा है, वहीं भारत इसे एक अवसर मानकर चल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका और यूरोपीय राष्ट्रों में मामूली विकास के बीच वर्ष 2005 से 2007 के दौरान भारत और चीन में ऊँची आर्थिक विकास दर जारी रही।