Last Modified: हैदराबाद (भाषा) ,
गुरुवार, 9 जुलाई 2009 (18:44 IST)
राजू का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा
स्थानीय अदालत ने गुरुवार को सीबीआई को सत्यम कम्प्यूटर के घोटाले की जाँच के लिए कंपनी के संस्थापक बी. रामलिंगा राजू और दो अन्य के लाई डिटेक्टर और ब्रेन मैपिंग परीक्षण कराने की मंजूरी दे दी। सीबीआई ने 24 मार्च को अदालत से फॉरेंसिक परीक्षण करने की मंजूरी देने की माँग की थी।
सीबीआई के मामलों की सुनवाई करने के लिए नियुक्त अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट के. सुधाकर ने आज अगले आठ हफ्तों में राजू, उसके भाई रामा राजू और सत्यम के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी वाडलामणि श्रीनिवास के परीक्षण की स्वीकृती दी है। राजू और अन्य को जनवरी की शुरुआत में हिरासत में लिया गया था।