रंगराजन व कृष्णा ने सांसद पद की शपथ ली
देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर सी. रंगराजन और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। राज्यसभा के अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने संसद भवन में अपने चैंबर में आयोजित एक सादे समारोह में इन दोनों नए सदस्यों को शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने भी भाग लिया। 76
वर्षीय रंगराजन ने पिछले सप्ताह ही प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। वे निर्दलीय सदस्य होंगे। कृष्णा हाल ही में राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे। रंगराजन ने उस सीट से अपना नामांकन पत्र भरा था, जो गाँधीवादी नेता निर्मला देशपांडे के निधन से खाली हो गई थी। प्रधानमंत्री के विश्वासपात्र माने जाने वाले रंगराजन सरकार को समय-समय पर विशेष आर्थिक क्षेत्र तेल के मूल्य कृषि उत्पादों के मूल्य आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सलाह देते रहे हैं। उन्हें पद्म विभूषण की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है।