• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. युवक को ट्राले ने कुचला, दर्दनाक मौत (वीडियो रिपोर्ट)
Written By WD
Last Updated :इंदौर , सोमवार, 20 जनवरी 2020 (12:26 IST)

युवक को ट्राले ने कुचला, दर्दनाक मौत (वीडियो रिपोर्ट)

रोड दुर्घटना
तमाम इंतजामों के बावजूद हादसे टल नहीं रहे हैं। गुरवार रात बिजासन माता के दर्शन कर लौट रहे एक युवक को ट्राले ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादस एरोड्रम रोड पर हुआ।

नवदुर्गा उत्सव शुरू होने से पहले ही पुल‍िस ने बिजासन मंदिर पर ही सुरक्षा व्यवस्था और इंतजामों को दुरुस्त करने के लिए एक बैठक ली थी। सीएसपी शैलेंद्रसिंह चौहान इस बैठक में मौजूद थे और यातायात से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी तय की गई थी बावजूद इसके नवरात्र के दूसरे दिन ही यह सड़क हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें
गजल सम्राट जगजीत सिंह को स्वरांजलि दी (वीडियो रिपोर्ट)