Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
गुरुवार, 9 अगस्त 2007 (21:35 IST)
यादव ने दो कैबिनेट मंत्रियों की खिंचाई की
जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी नेता शरद यादव ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त बचाओ अभियान के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को आड़े हाथ लिया।
यादव ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कपिल सिब्बल की इस बात के लिए खिंचाई की कि वे दोनों संजय दत्त का समर्थन कर रहे हैं और उनकी सजा को कम करने की वकालत कर रहे हैं।
उन्होंने उच्चतम न्यायालय की इस बात के लिए आलोचना की कि उसने संजय दत्त के मामले को सुनवाई के लिए एक तरह से 'त्वरित अदालत' का गठन किया है, जबकि लाखों गरीब लोग जब जेल जाते हैं तो कुछ नहीं होता लेकिन एक अमीर फिल्म अभिनेता के लिए विशेष ध्यान दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि देश में एक वर्ग ऐसा भी है जो कानून को नहीं मानता और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया भी अदालत के फैसले पर बहस करा रहा है, जबकि बहस इस बात पर होनी चाहिए कि संजय दत्त को टाडा से क्यों मुक्त किया गया, जबकि उनके संबंध अंडरवर्ल्ड से थे।
यादव ने टाडा जज अदालत के न्यायाधीश प्रमोद कोडा की इस बात के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की कि उन्होंने ऐतिहासिक फैसला देकर लोगों की आस्था देश की न्याय प्रणाली में बहाल की है।