• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)

मोटर वाहन उद्योग का प्रमुख केंद्र है भारत

कमलनाथ मोटर वाहन उद्योग
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ ने कहा कि भारत इंजीनियरिंग, प्रतिभा, लागत की भारी कमी और उत्पादन प्रक्रिया की हर कड़ी में महारत के बल बूते मोटर वाहन उद्योग का प्रमुख केंद्र बन गया है और दुनियाभर की कंपनियाँ भारत से वाहनों के कलपुर्जे तैयार करा रही हैं।

कमलनाथ ने कहा कि इस साल वाहनों के कलपुर्जों का निर्यात तीन अरब डॉलर के करीब होने जा रहा है, अगले वित्तीय वर्ष में यह दोगुना हो सकता है।

वाणिज्य मंत्री ने दावा किया कि भारत में वाहनों का कलपुर्जा उद्योग उत्पादन में सुधार और प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने की बड़ी क्षमता का परिचय दे रहा है और उत्पादन के विश्वस्तरीय मानकों की बराबरी करने लगा है। भारत में और बड़ी वाहन कंपनियों के आने से कलपुर्जा उद्योग का स्तर और सुधरेगा।

कमलनाथ ने कहा कि वाहन उद्योग तरक्की तो कर रहा है, पर इसे आने वाले समय में वैकल्पिक ईंधन, पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और ऐसे विषयों के प्रति अधिक ध्यान देना होगा।