Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) ,
मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (14:26 IST)
मल्होत्रा 14 दिन की सीबीआई हिरासत में
सीबीआई की विशेष अदालत ने मंगलवार को करोड़ों रुपए के भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी अशोक मल्होत्रा को 14 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
न्यायाधीश एसके कौशिक ने सीबीआई से मल्होत्रा के घर पर छापे में मिले फर्जी राशन कार्डों, पहचान पत्रों और झुग्गीवासियों के आवंटन पत्रों की जाँच करने को कहा है।
अदालत ने सीबीआई से यह भी पता लगाने को कहा कि घोटाले का खुलासा होने के तीन चार दिन तक मल्होत्रा कहाँ रहा और उसने उस अवधि में किन-किन लोगों से संपर्क किया।
मल्होत्रा को सीबीआई ने एक निजी टेलीविजन चैनल के स्टूडियों से सोमवार को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह सनसनीखेज साक्षात्कार दे रहा था।
बावन वर्षीय मल्होत्रा पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के पाँच अधिकारियों और एक निजी ठेकेदार से मिलकर झुग्गीवासियों को 2000-2002 के बीच आवंटित प्लाटों को बेचकर करोड़ों रुपए कमाने का आरोप है।