मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: टेंभली , बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (19:47 IST)

मनमोहन, सोनिया ने नीलेकणि को सराहा

मनमोहन
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि की तारीफ करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक परियोजना से देश के सभी निवासियों को एक विशिष्ट पहचान हासिल होगी।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने उत्तरी महाराष्ट्र के आदिवासी जिले नंदरबार में आज इस महत्वाकांक्षी विशिष्ट पहचान पत्र परियोजना की शुरुआत की और इसे ‘आधार’ नाम दिया।

सिंह ने कहा कि नीलेकणि ने जुलाई 2009 में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के प्रमुख का पद संभाला था और थोड़े ही समय में उन्होंने यूआईडी नंबर के पहले सेट को जारी भी कर दिया।

सोनिया ने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्य के लिए नीलेकणि और उनके दल की तारीफ की जानी चाहिए।

इस मौके पर नीलेकणि ने मराठी भाषा में उपस्थित जनसमुदाय को बधाई देते हुए कहा, ‘सिंह और सोनिया के सहयोग के कारण ही यह परियोजना आगे बढ़ पाई है और मैं उनका आभारी हूँ।’ (भाषा)