• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (19:46 IST)

भारत-स्विट्‍जरलैंड के बीच समझौता

भारत स्विट्‍जरलैंड समझौता
भारत और स्विट्‍जरलैंड ने बौद्धिक संपदा अधिकार (पेंटेंट) सुरक्षा के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के एक समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।

समझौते पर भारत की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कमलनाथ और स्विट्‍जरलैंड की ओर से वहाँ के आर्थिक मामलों की मंत्री जेरिस ल्यूथार्ड ने हस्ताक्षर किए।

कमलनाथ ने इस समझौते को दोनों देशों के बीच बढ़ते आर्थिक वाणिज्यिक सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इससे सूक्ष्म और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ेगा।

कमलनाथ ने भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (इफ्टा) के बीच व्यापार निवेश के क्षेत्र में व्यापक सहयोग की संभावना पर गठित संयुक्त अध्ययन दल की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यह समूह दिसंबर के प्रारंभ में अपनी रिपोर्ट दे देगा।