Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
शनिवार, 3 अक्टूबर 2009 (20:59 IST)
फर्जी पहचान से रह रहा था कोबद गाँधी
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अदालत के सामने कहा कि भाकपा (माओवादी) पोलित ब्यूरो का गिरफ्तार सदस्य कोबद गाँधी राजधानी में फर्जी पहचान से रह रहा था और उसने यहाँ एक अस्पताल में अपना उपचार कराया था।
सार्वजनिक अभियोजक नवीन कुमार ने गाँधी की गिरफ्तारी के समय पुलिस द्वारा जब्त किए चिकित्सीय रिकॉर्ड का संदर्भ देते हुए कहा कि आरोपी यहाँ नरसी पटेल के नाम से रह रहा था।
कुमार ने अदालत से कहा कि उसके पास से मिले रिकॉर्ड के अनुसार गाँधी ने नरसी पटेल बनकर सीताराम भारतीय अस्पताल में इलाज करवाया था। अदालत गाँधी के वकील राजेश त्यागी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिन्होंने आरोप लगाया कि कार्डियक रोग और पौरुष ग्रंथि (प्रोस्टेट) के कैंसर से ग्रस्त गाँधी को तिहाड़ जेल में आधारभूत चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराने से मना कर दिया गया।
अदालत ने पूर्व में जेल के एक चिकित्सा अधिकारी को गाँधी के चिकित्सा रिकॉर्ड पेश करने को कहा था। चिकित्सक ने आज रिपोर्ट जमा करते हुए कहा कि गाँधी को जीबी पंत अस्पताल रेफर किया जा चुका है। गाँधी को 21 सितंबर को गिरफ्तार करके छह अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
इसी बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की सुनवाई कर रही विशेष शाखा अदालत से हिरासत में गाँधी से पूछताछ के लिए माँग कर सकती है।