Last Modified: नई दिल्ली ,
शनिवार, 12 जुलाई 2014 (18:18 IST)
दुर्घटना पीड़ितों को वित्तीय सहायता
नई दिल्ली। सरकार ने देशभर में चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटना पीड़ितों को 30,000 रुपए इलाज खर्च उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया है।
वर्तमान में इस संबंध में 226 किलोमीटर के गुड़गांव-जयपुर मार्ग पर एक पायलट परियोजना चलाई जा रही है और अब इसका विस्तार कर इसे मुंबई-बड़ौदा मार्ग और रांची-जमशेदपुर मार्ग तक किया गया है।
सड़क सचिव विजय छिब्बर ने कहा कि व्यस्त गुड़गांव-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर पायलट परियोजना के तहत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ित को इलाज के लिए 30,000 रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है।
छिब्बर यहां मंत्रालय और इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली पायलट परियोजना के लिए 20 करोड़ रुपए निर्धारित किए थे, लेकिन पहले साल में लागत 5 करोड़ रुपए से ऊपर नहीं गई।
छिब्बर ने कहा कि आईआईटी, दिल्ली द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों और परियोजना की सफलता को देखते हुए मंत्रालय ने इसे 2 नए गलियारों तक बढ़ा दिया है।
उन्होंने कहा कि मुंबई-बड़ौदा राजमार्ग और रांची-जमशेदपुर राजमार्ग पर 2 नई परियोजनाओं के पूरा होने के बाद सालाना 500-600 करोड़ रुपए की लागत से देश में सभी राजमार्गों पर इसे लागू करने का प्रस्ताव है। (भाषा)