गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा

जूलिया ने पहनी सिल्क की साड़ी

जूलिया राबर्ट्स
FILE
हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स को 'ईट प्रे लव' की शूटिंग के लिए सिल्क की साड़ी पहननी पड़ी थी और उन्हें इस परंपरागत भारतीय परिधान पहनकर लड़खड़ाने का डर था। हालाँकि 42 वर्षीय अभिनेत्री ने डिजाइनर माइकल डेनिसन द्वारा तैयार एक विशेष बँधी-बँधाई साड़ी पहनी।

भारत में फिल्म की शूटिंग के दौरान हिंदू धर्म अपनाने वाली जूलिया ने फिल्म में एक शादी के दृश्य में जरीदार सिल्क की साड़ी पहनी।

पीपुल पत्रिका को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यह वन सेट पीस की तरह थी जो लगभग स्कर्ट की तरह थी और मैं इसे अपने उपर लपेट सकती थी और हटा सकती थी। यह सुंदर थी। (भाषा)