Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
मंगलवार, 30 जून 2009 (19:08 IST)
जल्द आना थी आयोग की रिपोर्ट-राजनाथ
लिब्रहान आयोग की रिपोर्ट काफी देर से सौंपी गई है। भाजपा नेताओं ने आयोग के साथ पूर्ण सहयोग किया है।
यह कहना है भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथसिंह का। उन्होंने मंगलवार को कहा कि अच्छा होता अगर इतना लंबा वक्त नहीं लिया जाता। आयोग ने रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 वर्षों का समय लिया।
उन्होंने कहा ऐसे संवेदनशील मामले में इतनी देरी नहीं होना चाहिए थी। देरी नहीं होना देश हित में होता।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विवादास्पद ढाँचे के विध्वंस में आरोपित उनकी पार्टी के नेताओं ने आयोग के साथ पूर्ण सहयोग किया।
रिपोर्ट के समय को लेकर कुछ कहने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा 17 वर्ष लंबा समय होता है। तब से लेकर गंगा में काफी पानी बह चुका है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और पार्टी की पूर्व नेता उमा भारती बाबरी मस्जिद विध्वंसकांड में आरोपी हैं।