चेन्नई में छात्रों से क्या बोले मोदी...
चेन्नई। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने रविवार को चेन्नई के एसआरएम कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा.. * गरीबी से लड़ने के लिए शिक्षा ही सबसे मजबूत तरीका। हमारे पास सबसे तेज दिमाग। * राष्ट्र निर्माण के लिए शिक्षा जरूरी। यह हमारा दुर्भाग्या है कि हम शिक्षा पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाए। * ज्ञान एक ऐसा हथियार जिसे कोई चुरा नहीं सकता। * सत्या नाडेला की सफलता अच्छी खबर है। मेरी सलाह है कि हिंदुस्तान में ही माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल बनाओं। * भारत को इनोवेटिव बनाने के लिए आप जो कर सकते हैं करें। * देश का हर वोटर भारत भाग्य विधाता। * देश में अविश्वास का माहौल। * देश को युवा नेतृत्व की जरूरत। * हम अब तक डिबए ही बना रहे हैं। जापान ने बुलेट ट्रेन बनाकर दिखाई।