1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: हुबली (भाषा) , सोमवार, 15 जून 2009 (17:57 IST)

गंगूबाई हंगल की हालत बेहतर

गंगूबाई हंगल
वयोवृद्ध हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका गंगूबाई हंगल की हालत अब पहले से बेहतर है। हालाँकि उन्हें अभी भी आईसीयू में ही रखा गया है।

97 बरस की इस कलाकार को पिछले सप्ताह सर्दी-खाँसी और बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच वह अर्ध बेहोशी की हालत में चली गई थीं, लेकिन अब उनकी हालत ठीक है।

उनके पुत्र बाबूराव हंगल ने बताया कि अब वे पहले से ठीक हैं। उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है। उनके कई टेस्ट कराए गए हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम उनकी देखभाल में जुटी है। वे बेहोशी की हालत में नहीं हैं और लोगों से बात कर रही हैं।