Last Modified: नई दिल्ली ,
रविवार, 10 अक्टूबर 2010 (12:01 IST)
कविताओं को बढ़ावा देंगे बिगबी
FILE
कवि हृदय अभिनेता अमिताभ बच्चन छोटे पर्दे पर ‘केबीसी’ की प्रस्तुति तथा अन्य व्यस्तताओं से समय मिलने के बाद अगले साल देश में कविताओं और कवि सम्मेलनों को बढ़ावा देते दिखाई दे सकते हैं।
गौरतलब है कि बिग बी पहले ही इस विषय में अपनी आकांक्षा जता चुके हैं और उन्होंने युवा गीतकार प्रसून जोशी को इस विचार पर सहयोग करने का आश्वासन भी दिया था लेकिन दोनों के ही अधिक व्यस्त होने के कारण अगले साल तक इस परियोजना के साकार होने की उम्मीद है।
प्रसून ने बताया कि देश के युवाओं को कविता से जोड़ने और यहां कवि सम्मेलनों की परंपरा को और प्रोत्साहन देने की हमारी यह परियोजना वैचारिक स्तर पर आ चुकी है तथा अगले साल कुछ न कुछ शुरुआत हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि अमित जी और मैं दोनों कविता के क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। मैं लिखता हूँ और वह लिखने वाले परिवार से आते हैं। मैंने उनसे बीच में भी एक बार बातचीत की है।
गौरतलब है कि अपने चार दशक से अधिक समय के सिनेमाई कॅरियर में हिंदी प्रेम के लिए मशहूर बिगबी को कविताओं के अलावा ‘केबीसी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शो के संचालन में भी हिंदी के शब्दों को बढ़ावा देते देखा गया है।
11 अक्तूबर को अपने 69वें जन्मदिन के मौके पर वह सोनी टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के चौथे सीजन की शुरुआत करते दिखाई देंगे जिसके पहले भी दो सीजन वह सफलतापूर्वक संचालित कर चुके हैं।
बीच में कुछ फिल्मों, विज्ञापनों, गुजरात के पर्यटन के प्रचार आदि सिलसिले में अमिताभ काफी व्यस्त रहे। (भाषा)