मंगलवार, 5 अगस्त 2025
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

अर्थव्यवस्था के लिए प्रणब की अपील

पूँजी का प्रवाह विकासशील से विकसित देशों की ओर हो

प्रणव मुखर्जी अर्थव्यवस्था परमाणु संधि भारत अमेरिका
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की आज अपील करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर पूँजी का प्रवाह अब अतिशेष पूँजी वाले देशों से आवश्यकता वाले देशों की ओर होना चाहिए।

मुखर्जी ने वॉशिंगटन में एक कार्यक्रम में यह बात कही। वहाँ दिए गए व्यक्तव्य की प्रतिलिप यहाँ वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि वैश्वीकरण में सभी लोगों को लाभ पहुँचाने की संभावना हैइसके माध्यम से कारोबार में भारी वृद्धि, अधिक विशेषज्ञता और पूँजी का प्रवाह अतिशेष से आवश्यकता वाले देशों की ओर होनी चाहिए।

उन्होंने वित्तीय संकट का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत इससे उबरने में सफ्ल रहा है और अब वह उच्च वृद्धि दर के साथ पूँजी के प्रवाह के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होते संबंध का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी के तहत दोनों देशों के बीच परमाणु संधि हुई है। (वार्ता)