FILE नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबसे करीबी माने जाने वाले अमित शाह भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। पार्टी ने इस संबंध में बुधवार को शाह के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। शाह अब राजनाथसिंह का स्थान लेंगे, जो केन्द्र में गृहमंत्री बन चुके हैं।निवर्तमान पार्टी अध्यक्ष राजनाथसिंह ने अमित शाह के नाम की घोषणा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजनाथसिंह, अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी भी मौजूद थे। राजनाथसिंह ने कहा कि मैंने संसदीय बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंप दिया है और बोर्ड ने सर्वसम्मति से शाह को पार्टी अध्यक्ष बनाने का फैसला किया। शाह की तारीफ की करते हुए राजनाथसिंह ने कहा कि शाह के नेतृत्व में भाजपा को यूपी में जो सफलता मिली, वह ऐतिहासिक है। उन्होंने शाह के मैनेजमेंट की भी प्रशंसा की। कौन हैं अमित शाह... पढ़ें अगले पेज पर...