सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Xiaomi Redmi 2 Prime
Written By
Last Updated : गुरुवार, 13 अगस्त 2015 (14:02 IST)

श्याओमी ने लांच किया भारत में बना पहला फोन रेडमी 2 प्राइम

श्याओमी ने लांच किया भारत में बना पहला फोन रेडमी 2 प्राइम - Xiaomi Redmi 2 Prime
श्याओमी ने भारत में बना अपना पहला स्मार्ट फोन श्याओमी रेडमी 2 प्राइम लांच कर दिया है। श्याओमी ने यह घोषणा भी की कि वह भारत में फोन निर्माता कम्पनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर फोन तैयार करेगी।  कंपनी का कहना है कि वह मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत श्याओमी अपने सभी डिवाइसेज भारत में ही तैयार करेगी। श्याओमी ने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए रखी है। 
फीचर्स की बात करें तो रेडमी प्राइम 2 स्मार्टफोन रेडमी 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज और रैम को दोगुना कर दिया गया है। नया डिवाइस 2जीबी रैम और 16जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें से करीब 12 जीबी यूजर के लिए उपलब्ध होगी। हैंडसेट की स्टोरेज माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है जबकि रेडमी 2 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 1जीबी रैम के साथ आता है।  
4.7 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में एंड्राइड किटकैट 4.4 पर आधारित MiUI6 ऑपरेटिंग सिस्टम है।  रेडमी प्राइम 2  हैंडसेट में 64-bit 1.2GHz Quad-Core Qualcomm Snapdragon 410 प्रोसेसर (Cortex-A53) और Adreno 306 GPU मौजूद होगा।
 
यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। इस फोन में श्याओमी ने 2200 एमएएच बैटरी दी है। इस बजट स्मार्टफोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस के अतिरिक्त 4G LTE नेटवर्क के लिए सपोर्ट मौजूद होगा। इस डिवाइस के यलो, पिंक, ग्रीन, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट मिलेंगे।