• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy Note 4
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 सितम्बर 2014 (16:11 IST)

चीन में आईफोन से मुकाबला करेगा सैमसंग का यह फोन

एप्पल आईफोन
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने कहा कि वह चीन और दक्षिण कोरिया में इस सप्ताह अपना नया फोन गैलेक्सी नोट-4 पेश करेगी। कंपनी ने एपल के नए आईफोन की बिक्री से अपनी मोबाइल बिक्री को प्रभावित होने से बचाने के लिए यह योजना बनाई है।

सैमसंग ने बताया कि चीन की तीनों मोबाइल सेवाएं और दक्षिण एशिया के सभी मोबाइल परिचालक कंपनियां शुक्रवार से गैलेक्सी नोट-4 की बिक्री शुरू कर देंगी। यह पहला मौका है जब कोरियाई कंपनी अन्य बाजारों से पहले चीन के बाजार में अपना प्रमुख स्मार्टफोन पेश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि एपल का आईफोन 6 जल्द ही चीन के बाजार में पहुंचने वाला है, जो कि आईफोन का सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि एपल इंक ने फोन की बिक्री शुरू होने पर पहले तीन दिन में 1 करोड़ आईफोन 6 और 6 प्लस बिक्री की योजना बनाई है। (भाषा)