सोमवार, 7 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy Edge 6
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अगस्त 2015 (13:14 IST)

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी एस-6 एज प्लस

सैमसंग ने लांच किया गैलेक्सी एस-6 एज प्लस - Samsung Galaxy Edge 6
न्यूयार्क। कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एस-6 एज प्लस स्मार्टफोन और नया गैलेक्सी नोट फैबलेट पेश किया जिसे भारत सहित दुनियाभर में अगले कुछ महीने में उतारे जाने की कंपनी की योजना है।
शुरआत में कंपनी अमेरिका और कनाडाई बाजार में 21 अगस्त को दो स्मार्टफोन पेश करेगी जिनके स्क्रीन का आकार 5.7 इंच होगा। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ व अध्यक्ष (आईटी व मोबाइल डिवीजन) जेके शिन ने कहा कि आज बड़े स्क्रीन के वर्ग में यात्रा जारी है। 
 
उन्होंने कहा कि सैमसंग में हम इस वादे को पूरा करने में विश्वास करते हैं कि बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन, उपभोक्ताओं को बेहतर देखने की सुविधा प्रदान करते हैं। एस-6 प्लस और नोट 5 को पेश करने के साथ हम ऐसे अभिनव उत्पादों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं जो उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी करती हों। 
 
इन दो स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5.1 एंड्रायड लॉलीपॉप आपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल भुगतान समाधान- सैमसंग पे सहित कई खूबियां हैं। सैमसंग पे 21 अगस्त को दक्षिण कोरिया में चालू हो जाएगा, जबकि 28 सितंबर को यह अमेरिका में चालू होगा। कंपनी ने भारत में 5.1 इंच का गैलेक्सी एस-6 एज को इस साल मार्च में पेश किया जिसकी कीमत 58,900  से 70,900 रुपए के बीच है। (भाषा)