गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Realme 9i 5G budget smartphone with fast charging, 50MP camera launched
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (18:39 IST)

50MP Camera और fast charging के साथ लांच हुआ Realme का सस्ता स्मार्टफोन 9i 5G, फीचर्स मचा देंगे धमाका

50MP Camera और fast charging के साथ लांच हुआ Realme का सस्ता स्मार्टफोन  9i 5G, फीचर्स मचा देंगे धमाका - Realme 9i 5G budget smartphone with fast charging, 50MP camera launched
Realme 9i launched in india : 5G Realme ने अपना नया स्मार्टफोन 9i 5G लांच कर दिया है। स्मार्टफोन के साथ ही कंपनी  TechLife Buds T100 TWS ईयरबड्‍स भी लांच किए हैं। फीचर की बात करें तो Realme 9i 5G में 50MP AI triple camera सेटअप दिया गया है। यह स्मार्टफोन Realme 9 series का अगला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 mAh की बैटरी लगी हुई है। 
 
क्या है कीमत : Realme 9i की बिक्री 24 अगस्त को शुरू होगी। कीमत की बात जाए तो  4GB + 64GB और  6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 15,999 रुपए रहेगी। इसके साथ ही स्मार्टफोन पर ICICI और HDFC बैंक से ट्रांजेक्शन करने पर 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
 
कैसा है कैमरा : Realme 9i में 50MP AI triple कैमरा सेटअप दिया गया है। वीडियो कॉल्स और सेल्फी के लिए फ्रंट में स्मार्टफोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। Realme 9i 5G MediaTek Dimensity 810 5G chipset से पॉवर्ड है। स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ लगी हुई है।

स्मार्टफोन Gold और Black कलर ऑप्शन में मिलेगा।  Realme 9i Android 12-based Realme UI 3.0 out of the box पर रन करेगा।  Realme 9i में 5G sports a 6.6-inch FHD+ LCD डिस्प्ले है, जो  90Hz refresh rate and 180Hz touch sampling rate सपोर्ट के साथ है।
ये भी पढ़ें
कथावाचकों की महिलाओं पर होती है गंदी नजर,भाजपा नेता प्रीतम लोधी के बयान पर मचा बवाल