माइक्रोसाफ्ट ने लांच किया नोकिया 130, कीमत 1,649 रुपए
माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने दो सिम वाला मोबाइल फोन नोकिया-130 बाजार में पेश किया। इसकी कीमत 1,649 रुपए है। नोकिया इंडिया के बिक्री एवं विपणन निदेशक रघुवंश सरूप ने कहा कि नोकिया-130 उन ग्राहकों के लिए बहुत अच्छा है, जो पहली बार मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं।
अगले पन्ने पर, जानें फोन के फीचर्स
यह बहुत अच्छी बैटरी चाहने वालों के लिए उपयुक्त फोन है। उल्लेखनीय है कि नोकिया इंडिया सेल्स माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल ओवाई की अनुषंगी कंपनी है। नोकिया 130 में 1.8 इंच का रंगीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्टैंड बाई टाइम 36 दिन है। कंपनी का दावा है कि एक बार इस फोन को पूरी तरह चार्ज करने पर यह 2जी नेटवर्क पर 13 घंटे का टाक टाइम अथवा 46 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक अथवा 16 घंटे का वीडियो प्लेबैक देगा। यह फोन बिक्री के लिए 1,649 रुपए की कीमत में उपलब्ध होगा।